L19/Ranchi : धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में जेएससीए प्रबंधन द्वारा जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष स्व. अमिताभ चौधरी की प्रतिमा लगाने के फैसले पर विवाद शुरू हो चुका है। जेएससीए के पूर्व प्रमुख और पुलिस अधिकारी रहे अमिताभ के बेटे अभिषेक चौधरी सहित उनके परिजनों की ओऱ से भी प्रतिमा लगाए जाने के फैसले पर आपत्ति जतायी जा रही है।
अमिताभ चौधरी की स्वर्ण जड़ित प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को उनके परिवार एवं परिजनों ने उनके जीवन मूल्यों आदर्शों तथा संघर्षों पर प्रहार बताया है। परिवार ने जेएससीए के सचिव को कानूनी नोटिस भेजकर गंभीर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही कुछ जरुरी जानकारियां भी मांगी हैं, ताकि स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की विरासत को अक्षुण्ण रखा जा सके। साथ ही उनके आदर्शों के अनुकूल ही उनको श्रद्धांजलि दी जा सके।
परिजनों के अनुसार, अमिताभ व्यक्ति पूजा एवं बाहरी दिखावे के सख्त विरोधी थे। उनके लिए कर्म ही पूजा थी। काम के प्रति उनकी निष्ठा एवं समर्पण अद्भुत थी। परिणाम में विश्वास करते थे और दिखावे के खिलाफ थे। उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा करना उनकी स्मृति को धूमिल करने के साथ-साथ उनकी बौद्धिक संपदा को भी आघात पहुंचाना है।