L19 DESK : भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में लड़े जाने वाले युद्ध के दौरान घायल हुए सैनिक पोदना बालमुचू सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से मिले। विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध में घायल सैनिकों को 5 एकड़ कृषि भूमि के साथ साथ अन्य सुविधाओं के मिलने का प्रावधान है, जो कि अभी तक प्राप्त नहीं करायी गयी है।
ज्ञापन सौंपने के बाद रिटायर्ड सैनिक ने मुख्यमंत्री को बताया कि युद्ध के दौरान उन्हें गोली लगी थी जिसमें वह बूरी तरह से घायल हो गये थे। इस युद्ध में घायल सभी सैनिकों को भारत सरकार की ओर से शौर्य पुरस्कार के ही समान 5 एकड़ कृषि भूमि सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त करायी जानी थी। मगर अब तक यह सुविधाएं 80 वर्षीय इस सैनिक तक नहीं पहुंची हैं। तमाम बातें मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुनी और जल्द से जल्द उनकी मांगों पर राज्य सरकार की ओर से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य लोग मौजूद रहे।