L19/DESK : सोशल मीडिया पर सालों फैंस के पसंदीदा रहे वायरल मीम डॉग चीम्स ने अपनी आंखें मूंद ली है। पिछले कुछ सालों से लगातार लोगों के बीच मीम्स के रुप में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। शुक्रवार को थोरैसेन्टेसिस सर्जरी के दौरान चीम्स की अचानक मौत मौत हो गई। चीम्स ने अपने 12 साल की जिंदगी में काफी लोकप्रियता हासिल की। कुछ वर्ष पहले सोशल मीडिया पर शीबा इनु नस्ल के इस डॉग ने तहलका मचा दिया था। काफी कम समय में हीं वह मीम आइकन में बदल गया था. वह बर्गर से विशेष प्रेम करता था इसलिए उसे सोशल मीडिया पर चीम्स नाम दिया गया। मीम के चलन में आने के बाद चीम्स की लोकप्रियता और बढ़ गई। चीम्स को पसंद करने वाले में टेस्ला के मालिक एलेन मस्क जैसे बड़े बिजनेसमैन भी शामिल थे। चीम्स से जुड़े प्रोडक्ट्स की बाजार में आज भी जबरदस्त मांग है।
चीम्स के मालिक की ओर से इंस्टाग्राम पोस्ट में यह जानकारी दी गई. चीम्स की कीमोथेरेपी का दिन और तारीख दोनों तय था । इससे पहले ही उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद तुरंत उसकी आखिरी थोरैसेन्टेसिस सर्जरी की जा रही थी, लेकिन उसने ऑपरेशन टेबल पर ही दम तोड़ दिया। सर्जरी सफल होने की हालत में उसकी कीमोथेरेपी की भी योजना थी. लेकिन उससे पहले हीं चीम्स की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही लोग सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई वर्षों तक लाखों लोगों का मनोरंजन करने वाले चीम्स का इस तरह से अचानक चले जाना वाकई बेहद दुखद है।