
L19/ Silli : 21वीं सदी में भी छुआछूत को लेकर सुर्खियों पर रहने वाला डाल हार्दिक गांव पर पहुंचे सिली विधायक सुदेश महतो गांव पहुंचकर लोहरा जाति से मिलकर उनके समस्याओं को सुना और ग्रामीणों के साथ मिलकर बैठक की। यह बैठक के अध्यक्षता ग्राम प्रधान अरुण सिंह मुंडा ने किया। श्री महतो ने कहा सामाजिक ताने-बाने को हम सबको बनाए रखने की जरूरत है। पिछले कई दिनों से गांव के मुद्दे को सामने रख समाज को बांटने का काम किया जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि गांव का विकास जल्द आरंभ होगा। जिसके तहत हर घर नल जल योजना की शुरुआत की जाएगी। क्षेत्र में डीप बोरिंग भी कराया जाएगा। यदि गांव में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होता है, तो राडू नदी से पानी उठाव करा कर हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा। सिल्ली विधायक ने इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारी गणों को निर्देश दिया और कहा पंचायत में 70 बोरिंग का प्रस्ताव है, पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पंचायत में लगभग ₹21करोड़ खर्च किए जाएंगे। गांव के स्कूलों में जल्द स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत की जाएगी। वही गांव के गलियों में पथ के निर्माण में 2.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे, और 13 करोड़ रुपए की लागत से 16 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी। मौके पर जिप अध्यक्ष विनय चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, बीडियो पवन आशीष लकड़ा मुखिया सरिता सिंह मुंडा, पूर्व विधायक आदि मौजूद थे।
