L19/Bokaro : जरीडीह प्रखंड अन्तर्गत खुटरी पंचायत के तीन राजस्व गांव क्रमशः केन्द्रवाडीह,खुटरी व ठाकुर टॉड मे ग्राम स्तर पर ग्राम सभा कर सिद्ध -कान्हु युवा खेल कल्ब का गठन किया। जिसमें केन्द्र वाडीह से अध्यक्ष संजीत कुमार सौरन,उपाध्यक्ष बिनोद मंराडी, सचिव मुकेश ,खुटरी गांव से अध्यक्ष मनोज हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष अनिल हेम्ब्रम ,सचिव मूकेश हेम्ब्रम वही ठाकुर टॉड मे अध्यक्ष क्षवण मॉझी,उपाध्यक्ष रोहन मराडी तथा सचिव बाहा लाल माझी,वही तॉतरी मे चन्द देव मुर्म अध्यक्ष,मिथलेश उपाध्यक्ष के अलावे सदस्यों का चुनाव किया गया।
मुखिया लीलावती ने मौजूद युवाओं को कहा कि खेल, कला ,संस्कृति के क्षेत्र मे रूची रखने युवाओ को कल्ब की बागडोर दी गई है।जो अपने झेत्र मे खेल ,कला संस्कृति का माहौल तैयार कर ग्रामीण परिवेश मे स्पर्धा के माघ्यम से छुपी प्रतिभा को उचित पहचान कल्ब के माध्यम से उन्हें आगे बढाने का कार्य करगे।जिससे गांव तथा कल्ब का नाम रोशन होग। कहा की सरकार का उद्देश्य गांव ग्राम तक खेल, कला संस्कृति को बढावा देना है।मौके पर वार्ड सदस्य पंचायत प्रतिनिधि के अलावे दर्जनों ग्रामीण और युवा मौजूद रहे ।