L19 DESK : राजधानी रांची में कुछ दिनों पहले हुए कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस ने एक शूटर प्रेम पांडेय को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त से अभी भी एक शूटर तथा बाइक चलाने वाला अपराधी बाहर है. हालांकि, पकड़े गए शूटर के निशानदेही पर पुलिस ने बीआइटी ओपी क्षेत्र से हमले में इस्तेमाल की गई पिस्टल को बरामद कर लिया है. इसके अलावा शूटरों को हथियार और बाइक उपलब्ध कराने वाला भी गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, अभी तक शूटर और इस गोलीकांड में सहायता करने वाले की पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है.
बिपिन मिश्रा पर कब हुआ था हमला
आपको बता दें कि बीते 7 मार्च को बारियातू गर्ल्स स्कूल के समीप बूटी मोड़ की ओर अपनी कार मोड़ रहे थे. उसी दौरान कथित तौर पर अमन साहू के दो गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया. वहीं, तीसरा अपोराधी बाइक लेकर बगल में खड़ा था. गोलीबारी के बाद बाइक में सवार होकर सभी फरार हो गए.