RANCHI : देश में बढ़ती धार्मिक कट्टरता और नफरत को लेकर झारखंड के पूर्व मंत्री और झामुमो नेता मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कड़ा ऐतराज जताया है. यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के बाद सामने आई है, जिसे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में कथित तौर पर कुछ कट्टरपंथी लोग एक मॉल के बाहर क्रिसमस के मौके पर लगाए गए सांता क्लॉज के सेटअप को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर देशभर में नाराजगी देखी जा रही है और धार्मिक सौहार्द पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान : झारखंड से MBBS करने वाले डॉक्टरों को 5 साल सरकारी सेवा अनिवार्य
शर्म करो ज़ाहिलों।पूरा विश्व तुम्हें देख रहा है।तुम जैसों ने ही पूरी दुनिया के सामने देश की छीछालेदर करवाई है।
वसुधैव कुटुंबकम् हमारी आत्मा होती थी।तार तार कर रख दिया ऐसे लोगों ने।ना कोई कानून का डर और ना ही किसी कारवाई की आशंका।खुली छूट मिली है,ऐसा लगता है।
कुछ भी कर रहे हैं… pic.twitter.com/CICCOa6RfX
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) December 25, 2025
इसी संदर्भ में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर तीखा पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा – “शर्म करो जाहिलों. पूरा विश्व तुम्हें देख रहा है. तुम जैसों ने ही पूरी दुनिया के सामने देश की छीछालेदर करवाई है.”
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन का क्रिसमस संदेश, वीर शहीद निर्मल महतो और अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन
“वसुधैव कुटुंबकम् हमारी आत्मा थी, उसे तार-तार कर दिया”
पूर्व मंत्री ने लिखा कि भारत की मूल भावना ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ रही है, लेकिन ऐसे कृत्य इस विचार को नष्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा – “ना कोई कानून का डर है और ना ही किसी कार्रवाई की आशंका. ऐसा लगता है जैसे इन्हें खुली छूट मिली हुई है.”

सोशल मीडिया पर शिकायतें, लेकिन कार्रवाई नहीं
मिथिलेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर फैल रहे नफरत और भ्रामक कंटेंट का भी जिक्र किया और लिखा.“सोशल मीडिया पर लाख चीख-पुकार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. ऐसे में मनोबल तो बढ़ेगा ही ऐसे धर्मांधों का.”
इसे भी पढ़ें : कोयला खनन से जुड़े अहम मुद्दों पर केंद्र–राज्य के बीच सकारात्मक चर्चा, मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय कोयला मंत्री
“ईश्वर एक है, उसे मानने के रास्ते अलग-अलग” उन्होंने साफ शब्दों में धार्मिक सहिष्णुता का संदेश देते हुए कहा – “ईश्वर एक है. उसे मानने के रूप अलग-अलग हैं. किसी भी रूप का अपमान करोगे… नर्क में जाओगे.”
उन्होंने यह साफ किया कि किसी भी धर्म, आस्था या विश्वास का अपमान न सिर्फ सामाजिक अपराध है, बल्कि नैतिक पतन भी है।
