Lohardaga : रविवार सुबह लोहरदग्गा के शहरी क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि बाक्साइट ले जा रही रोपवे ट्रॉली शहर के सबसे चहल पहल वाले इलाके में गिरा। ट्रॉली के गिरने से कोई बड़ा हादसा भले ही नहीं हुआ लेकिन स्थानीय लोगों के अंदर डर का माहौल हो गया है। रोपवे की ट्रॉली में बॉक्साइड लदा हुआ था। ट्रॉली किसी के घरों में तो किसी के दुकानों और सड़कों में गिरी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हिंडाल्को कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। 15 साल पहले ट्रॉली गिरने से दर्द नाक मौत हो गई थी। रविवार होने की वजह से लोग अपने अपने घरों में थे। जिसके कारण किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। घटना के बाद से ही हिंडालको के खिलाफ स्थानीय लोगों के अंदर काफी आक्रोश है।