L19 DESK : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा अधिक बताई जा रही है, अभी तक इसका ऑफिशियल डेटा नहीं आया है.
वहीं, हादसे में घायल कई लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. ये दर्दनाक हादसा संगम तट के पास हुआ. बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के कारण ये हादसा हुआ. भगदड़ के कारण मेला प्रशासन को लोगों को वापस भेजना पड़ा. स्थिति अब नियंत्रण में और सामान्य बताई जा रही है. हादसे के बाद सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया था, हालांकि, अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है. आज लगभग 1 घंटे तक कुल 13 अखाड़ों के नागा, साधु संतों का अमृत स्नान तय किया गया है. वहीं, प्रशासन ने लोगों से दूसरे घाटों पर स्नान करने की अपील की है