L19 DESK : राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 152 वा दिन भी जारी है। पूरे राज्य के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक राज भवन के पास धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। अपनी पाच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया की पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य लगातार 152 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2020 में संविदा संवाद कार्यक्रम में वादा किया था की संघ के प्रतिनिधि मंडल से मेरी सरकार अगर बनेगी तो छ : माह के अंदर में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के मांगो को पूरा किया जाएगा। आज 4 वर्ष हो गया है अभी तक सरकार के द्वारा संघ के मांगो पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है ।
बता दे की विधानसभा में शशिभूषण बड़ा विधायक ने भी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए मांग उठाया था। लेकिन आज तक प्रोत्साहन राशि भी सरकार के द्वारा नहीं दिया गया। एक – एक पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का कम से कम 3 लाख से 3:50 लाख रुपया प्रोत्साहन राशि बकाया है। पिछले 4 सालों से ₹1रूपया भी प्रोत्साहन राशि सरकार के द्वारा स्वयंसेवक को नहीं दिया गया पूरी तरह से स्वयंसेवक बेरोजगार हो गए हैं।
इनके पास रोजगार का कोई दूसरा साधन भी नहीं है। सरकार के नीति और निहत के कारण हजारों सदस्य दूसरे राज्यों में पलायन करने पर मजबूर है। स्वयंसेवक के आंदोलन में रहने से प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) पूरी तरह से प्रभावित है। स्वयंसेवक आवास योजना का काम नहीं देख रहे हैं उनके जीमे में ही आवास योजना की मॉनिटरिंग का कार्य था। जब से स्वयंसेवक आंदोलन पर हैं या काम ठीक से नहीं हो पा रहा है। स्वयं सेवक को बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली हुई थी और स्वयं सेवक ही पंचायत के निचला स्तर का पंचायत कर्मी होते हैं जो तमाम लाभुकों को पहचानते हैं।
आज संघ के प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में सात सदस्य प्रतिनिधि मंडल कल साहेबगंज जा कर ग्रामीण विकास मंत्री के घर पर मंत्री से मिल कर वार्ता किए मंत्री ने बोला कि रांची वापस जाकर मुख्यमंत्री से इस विषय में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श, बातचीत करते हैं और इसका निष्कर्ष जल्द से जल्द निकलते हैं। और आप लोगों की मांगों को पूरा करते हैं। संघ के प्रतिनिधी मंडल के सदस्य सत्ता पक्ष के कई विधायक से मिलकर वार्ता किए हैं पर हर बार सिर्फ सभी लोगों के द्वारा आश्वासन ही दिया गया है।
बताते चले की संघ के सदस्यों का कहना है की उनकी मांगों पर कोई ठोस पहल सरकार के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। इस लिए प्रदेश कमेटी के द्वारा आगामी 9 दिसम्बर को राजभवन से मसाल जुलूस के साथ अल्बर्ट एक्का चौक तक संघ के सदस्य जाएंगे और एक चेतावनी राज्य सरकार को देगें कि अगर 15 दिसंबर से पहले संघ के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता नहीं की गई मुख्यमंत्री का तो विधानसभा का कुच करेंगे और अगर कुछ भी होता है तो इसकी सारी जिम्मेवारी राज्य सरकार, प्रशासन ,ब्यूरोक्रेट्स की होगी।
संघ ने कहा की आगे की रणनीति विधानसभा का शीतकालीन सत्र जो 15 दिसम्बर से चलेगा उस समय विधानसभा का( कुच )घेराव किया जाएगा एवं सरकार का 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मोराबादी मैदान में नंग धड़ंग प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक इस बार सरकार स्वयं सेवक की मांगों को पूरा नहीं कर देती है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सचिव युगल किशोर प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो,बलराम, बलदेव ,सकील अहमद, प्रभात, समीम , रामदिप, गौतम, अनिल, विभा,सतीश, राजेश,सुमित,एवं सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।