L19/Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के नये भवन में पहले ही दिन सोमवार को चीफ जस्टिस की ओर से वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने शॉल ओढ़ाकर और हाईकोर्ट के नये व पुराने भवनों की तस्वीर स्मृति के तौर पर वरीय अधिवक्ताओं को प्रदान किये। इस सम्मान समारोह के दौरान चीफ जस्टिस ने न्यायिक क्षेत्र में वरीय अधिवक्ताओं के त्याग व समर्पण को सराहा साथ ही उनसे नये भवन में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक का आह्वान किया।उन्हें कमियों को दूर करने को लेकर भी आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने उनसे साथ देने की अपील भी की।
गौरतलब है, वर्तमान में हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ताओं की संख्या करीब 25 है। 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धुर्वा स्थित हाईकोर्ट के नये भवन का उद्घाटन किया था। इस सम्मान समारोह में वरीय अधिवक्ता राजीव शर्मा, वीपी सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, एके कश्यप, जय प्रकाश झा, बीएम त्रिपाठी, अजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे, जिन्हें चीफ जस्टिस व जजों ने सम्मानित किया। वहीं, करीब 4 वरीय अधिवक्ता किसी कारण से अनुपस्थित थे।