L19 DESK : पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी मूल सीमा हैदर और भारतीय मूल सचिन मीणा को लेकर देशभर में चर्चाएं जोरों पर हैं। सीमा और सचिन की लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है। पर इन सब के बीच सीमा के भारत में अवैध तरीके से प्रवेश को लेकर सवाल भी उठा रहे है। इसी मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने एक लेटर लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से कार्रवाई की मांग की है। नोएडा पुलिस का लेटर मिलने के बाद यूपी ATS सीमा मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है।
ATS को सीमा हैदर पर शक
यूपी ATS को शक है, कि सीमा हैदर ISI की एजेंट हो सकती है! इसके अलावा यूपी ATS सीमा हैदर के भारत में प्रवेश वाले बिंदु की जांच करेगी। सूत्रों के अनुसार, ATS ने सीमा और सचिन के परिवार को किसी से भी न मिलने और मीडिया से दूरी बनाए रखने की बात कही है, तथा उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
सीमा हैदर के दुबई से भारत आने तक के सफर में सभी जुड़ी चीजों की जाँच करेगीATS
ATS ने सीमा हैदर केस की जांच अपने हाथों में ले ली है। एटीएस अब सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत प्रवेश करने तक के सभी रूटों की जाँच करेगी। साथ ही एटीएस यह भी पता करेगी कि दुबई से भारत आने तक में सीमा की मदद करने वालों में कौन-कौन लोग शामिल थे। पाकिस्तान से भारत आने के दौरान सीमा ने किन नंबरों का उपयोग किया है साथ ही सीमा के प्रेमी सचिन का बैकग्राउंड भी यूपी एटीएस जाँच करेगी। सचिन सीमा से कब से संपर्क में आए, दोनों के बीच क्या-क्या बातचीत होती थीं, किन-किन कंपनियों के इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे? एटीएस इन सभी पहलू पर जाँच करेगी।