L19 DESK : झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, राँची द्वारा दिनांक 13.08.2023 को आयोजित नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (ANM/GNM) 2023 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक एवं बीएससी नर्सिंग (Basic) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 02:00 बजे अपराह्न से 04:30 बजे अपराह्न तक तथा बीएससी नर्सिंग (Post Basic) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 02:00 बजे अपराह्न से 04:00 बजे अपराह्न तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होना है।
इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा में संलग्न छात्र एवं उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, राँची द्वारा दं० प्र० सं० की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी की गई है।
- पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना
- किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना
- किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, बम बारूद आदि लेकर चलना
- किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे लाठी-डंडा तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलना
- किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना।
यह निषेधाज्ञा दिनांक 13.08.2023 के प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 07:30 बजे तक