L19 DESK : महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी का धनबाद में एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना देर रात 1:30 बजे की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे सभी
मिली जानकारी के अनुसार WB-18-TB-5672 नंबर वाला स्कार्पियो में सवार सभी लोग महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे. उस दौरान जब स्कार्पियो कोलकाता-दिल्ली सिक्स लेन मार्ग से गुजर रही थी, गाड़ी धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र स्थित दलुडीह बस गार्डेन के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार स्कार्पियो ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी.
स्कार्पियो की टक्कर के बाद बिगड़ा नेक्सोन कार का संतुलन
दरअसल, खड़ी ट्रक को जैसे ही स्कार्पियो ने टक्कर मारी, तो स्कार्पियो के पीछे से आ रही टाटा नेक्सोन के कार चालक का भी संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद नेक्सोन कार ने भी पीछे से स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. जिससे चार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, नेक्सोन कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे में मारे गए सभी लोग बंगाल के बताए जा रहे हैं.