L19 DESK : गिरिडीह जिले के डुमरी क्षेत्र में 19 फरवरी की सुबह बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई. दरअसल, स्कॉर्पियो और बाइक विपरीत दिशा से आ रहे थे, उसी दौरान मधुबन थाना इलाके के लट्टकट्टो में यह भीषण सड़क हादसा हुआ.
ऐसे हुआ सड़क हादसा
दरअसल, स्कॉर्पियो चालक का संतुलन अचानक बिगड़ गया, संतुलन बिगड़ने की वजह से कार बाइक से जा टकराई और फिर गाड़ी पेड़ से टकरा गई. मरने वालों में दो बाइक सवार और चार स्कॉर्पियो के बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया है कि घटना में सिर्फ एक शव की पहचान नहीं हो सकी है।