L19/RANCHI : कैंब्रिज ग्रुप के कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक, अनगडा और कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के दो-दो विद्यार्थियों को फ्री में शिक्षा मिलेगी। इसको लेकर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अनगड़ा और नामकुम प्रखंड के योग्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के दो- दो विद्यार्थियों जिनमें एक छात्र व एक छात्रा को निःशुल्क पूर्णकालिक पाठ्यक्रम में अध्यापन कराया जायेगा।
इसकी अनुशंसा को लेकर संस्थान के सचिव नवनीत सिंह ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखा है। सामाजिक सेवा के दायित्व को लेकर संस्थान द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का क्रियावंन किया जाता है। कैंब्रिज ट्रस्ट के निदेशक (वित्त) पीके सेन ने बताया कि कैंब्रिज ट्रस्ट की आनुषंगिक इकाई कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी इसी आधार पर योग्य दो विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।