L19/Ranchi : बीजेपी के लगातार हंगामे के बीच अल्पसूचित प्रश्न के जरिए निर्दलीय विधायक सरयू राय ने आम्रपाली खदान से ओवरलोडिंग कर कोयला चोरी का मुद्दा उठाया । उन्होनें कहा कि 24 दिसंबर 2021 को खान निदेशक के निर्देश से आम्रपाली खदान से शिवपुरी रेल साइडिंग तक कोयला परिवहन में अनियमितता की जांच के लिए त्रि स्तरीय समिति बनाया गया था । जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी सदस्य थे ।
समिति ने जांच प्रतिवेदन में कहा था कि 7 दिनों के अंदर इसपर प्रतिबंध लगाया जाएगा । लेकिन साल भर से अधिक समय बीत गया न तो अभी तक कोई करवाई हुई और ना ही ओवरलोडिंग व कोयले की चोरी मामले थमे है । उन्होनें पूरे मामले की जांच विधानसभा की कमिटी स्व कराने की मांग की ।
ओवरलोडिंग के खिलाफ करवाई की गई है
जवाब में परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि ओवरलोडिंग और कोयले की चोरी के खिलाफ करवाई की गई है । लगातार यह जारी है । ओवरलोडिंग नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन, परिवहन और खान विभाग संयुक्त रूप से अपना काम कर रही है । मंत्री के जवाब पर विधायक पूरक प्रश्न पूछते इससे पहले ही स्पीकर ने इस प्रश्न को अगले दिन के लिए भेज दिया ।