RANCHI : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंडा जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. पुलिस मुख्यालय, झारखंड के मीडिया सेल द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. हालांकि, मारे गए नक्सलियों की संख्या और बरामद हथियारों की आधिकारिक पुष्टि अभी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे मां बेटा
इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और विस्तृत जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी.
कई नक्सली नेताओं के मौजुद होने की संभावना
बताया जा रहा है सारंडा के इन जंगलों में नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, अजय महतो, मोछु, अनल हैं. असीम मंडल, सागेन, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा भी अपने दस्ता के साथ ही इस इलाके में मौजुद होने की संभावना है.
