L19/ Dumka : छात्र समन्वय समिति ने 1अप्रैल को संताल परगना बंद करने की घोषणा की हैं । इसके पहले छात्र समन्वय समिति 31 मई को मशाल जुलुस निकालेगी । छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने पत्रकार सम्मेलन बुलाकर इसकी घोषणा की । उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ यह आंदोलन किया जाएगा ।
मशाल जुलूस सिददो कान्हु मुर्मू चौक से निकलेगा और पुरे शहर में भ्रमण किया जाएगा ।मशाल जुलुस के अगले दिन पुरे संताल परगना बंद रहेगा ।
इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ यातायात और बाजार बंद करने की अपील की जाऐगी । छात्र नेता श्यामदेव ने कहा कि हेमंत सरकार को यह बात समझ में आनी चाहिए कि 1951के बाद केन्द्र के विभिन्न सरकारी उपक्रमों में झारखंड में आए विभिन्न राज्यों के लोग एवं उनके परिवार बस गए हैं । सवाल उठता है कि झारखंड के स्थानीय खाताधारियों का क्या होगा । हेमंत सरकार ने झारखंड के आदिवासियों व मुल वासियों के साथ धोखा किया है इसका जवाब सरकार को देना होगा ।झारखंड सरकार ने 1932खतियान आधारित स्थानीय नीति क्यों नहीं बनाया । 1932,शब्द के साथ अंतिम सर्वे सेटलमेंट को क्यों नहीं जोड़ा । अगर बाहर के लोगों का झारखंड के राजनीति में प्रभाव है तो क्यों है।यह बात झारखंड सरकार को समझने की जरूरत है।
रिपोर्ट : बिनोद त्रिवेदी