L19 W.Singhbhum : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में संजय, विंजय और ब्राह्मिणी नदियों के रौद्र रूप ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण बुधवार को कई नदियां उफान पर हैं और . मंगलवार दिन व रात को हुई जोरदार बारिश के कारण संजय, विंजय व ब्राह्मणी नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में रहनेवाले लोगों के कई घरों में नदी का पानी घुस गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
बारिश के कारण चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के पोर्टरखोली में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण क्षेत्र के किसान चिंतित है। साथ ही रोजाना कमाने खाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नगर परिषद क्षेत्र में नालियों के साफ सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी चेक नाका स्थित वन विभाग के कार्यालय एवं क्वार्टर में घुस गया है। इतना ही नहीं सरफराज क्वार्टर की ओर जाने वाली रास्ता में स्थित ब्लू बेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बारिश का पानी घुस गया है।
बारिश से पोड़ाहाट स्टेडियम, मारवाड़ी स्कूल व प्रखंड कार्यालय जलमग्न हो गया है। इधर मौसम को देखते हुए अनुमंडल एवं नगर परिषद प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसने वाले लोगों को हाई अलर्ट जारी किया है। इससे पहले 2018 के अगस्त महीने में संजय नदी में भीषण बाढ़ आने के कारण दर्जनों घरों में नदी का पानी घुस गया था और कई घर टूट गये थे। जिला प्रशासन को रांची से एनडीआरएफ टीम बुलाई गई थी। एनडीआरएफ की टीम ने गांव एवं शहरों के लोगों को बचाया था।
फिलहाल हो रही बारिश से शहर के पुरानीबस्ती रजबाड़ी रोड, पुरानीबस्ती कुम्हार साई, प्रखंड कार्यालय, भालियाकुदर, चेक नाका, भगत सिंह चौक, दंदासाई, तंबाकू पट्टी, थाना रोड, सरफराज क्वार्टर, रिटायर्ड कॉलोनी, झुमका मोहल्ला, गुदड़ी बाजार, पवन चौक समेत अन्य कई मोहल्लों में नाली का पानी सड़कों पर लबालब भरा हुआ है।