L19 DESK : सरकारी कार्यालयों में सरकारी बाबुओं के देर से आने की खबरें आम हैं. लेकिन अब पलामू जिले के लगभग 500 कर्मचारियों को देर से दफ्तर पहुंचने और बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाने के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिन 500 कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है उसमे एक दर्जन से अधिक BDO-CO भी शामिल हैं, 149 के करीब चिकित्सक हैं, इसके अलावा भी कई विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरी है.
दरअसल, पलामू डीसी शशि रंजन को लोगों के द्वारा सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के देर से दफ्तर पहुंचने की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद डीसी शशि रंजन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय में पहुंचें. कार्यालय में सुबह 10 बजकर 40 मिनट तक पहुंचने और शाम पांच बजे कार्यालय से निकलने के समय भी बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस बनाना अनिवार्य किया गया. डीसी ने कहा था कि बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन दिया जायेगा. बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस शीट के साथ ही कोषागार में बिल प्रस्तुत करने का भी निर्देश डीसी शशि रंजन के द्वारा दिया गया था. इसका अनुपालन करने का निर्देश कोषागार पदाधिकारी को था. डीसी ने अपने निर्देश में साफ-साफ कहा था कि बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस के समय का मिलान कर ही कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करना है.
आदेश के बाद जब बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस की जांच की गई तब खुलासा हुआ कि चिकित्सक, बीडीओ-सीओ, इंजीनियर और अन्य विभाग के कर्मी समय पर दफ्तर नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके बाद अब डीसी के आदेश से करीब 500 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है. जिनके वेतन पर रोक लगी है उसमें पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडल स्तर पर कार्य कर रहे 50 डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के 20 डॉक्टर, अधीक्षक कार्यालय के तहत कार्य कर रहे 16 डॉक्टर, 23 सीनियर रेजिडेंट और 40 जूनियर रेजिडेंट का वेतन रोक दिया गया है. जबकि इन सभी कार्यालय में काम कर रहे करीब ढाई सौ एएनएम, जीएनएम, लैब असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर फार्मासिस्ट सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है. पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न इंजीनियरिंग विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित उस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन रोक दिये गये हैं. खैर, अब देखना जरूरी है कि क्या वेतन रुकने के बाद कर्मचारी समय पर दफ्तर आएंगे या इसके बाद लेट-लटीफी जारी रहेगी.