L19 DESK : राज्य के विधायकों की अनुशंसा के समीक्षा में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राशि आवंटित किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए स्वीकृति दी है जिसमे 405 करोड़ की राशि आवंटित किया गया। ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर ने सभी डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीएसओ समेत बाकी जिलों के अफसरों को पत्र भेजा है और आवंटन आदेश के बारे में बताया है। अब राज्य भर में विधानसभा क्षेत्रों में विधायक योजना से अनुशंसित योजनाओ के लिए राशि मिलने पर ही काम शुरु किया जाएगा और नई योजनाओं पर भी राशि खर्च की जाएगी।