L19/Gadwa : गढ़वा जिले में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े धर्म जागरण प्रमख विवेक सोनी और एकल विद्यालय संघ मझिआंव प्रखंड प्रमुख ऋषि पांडेय पर एक समुदाय विशेष के युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में विवेक सोनी गंभीर रूप से घाय़ल हो गये हैं, जिनका निकटवर्ती अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऋषि पांडेय अकस्मात हुए हमले में भागने में सफल रहा। भागने के क्रम में ऋषि पांडेय ने पुलिस को फोन पर घटना की पूरी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि, इस पुरे विवाद की वजह पशु तस्करी का मामला है। आरएसएस के लोग इलाके में पशु तस्करी का हमेशा से विरोध करते रहे हैं, इसको लेकर ही पशु तस्कर नाराज हो गये और संघ के नेताओं पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, विवेक सोनी और ऋषि पांडेय ओबरा गांव के एकल विद्यालय की बैठक में भाग लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच बरडीहा थाना क्षेत्र के घुरुआ गांव में पहले से ही घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उन दोनों पर हमला कर दिया। हमलावर लाठी-डंडे और पिस्तौल से लैश थे। खुद को हमलावरों से घिरा देख विवेक सोनी दौड़कर भागने लगे और वहां से गुजर रही आरके पब्लिक बस पर चढ़ गए, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा वहां भी नहीं छोड़ा और बस पर चढ़कर सोनी पर हमला कर दिया। मामले में सोनी ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो का कहना है कि तलसबरिया गांव निवासी शेख नसरुद्दीन का बेटा शेख इरशाद इसमें शामिल था, उसकी गिरफ़्तारी कर ली गयी है और अब पूछताछ की जा रही है। अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।