L19 Ranchi : शनिवार को आरपीएफ रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पवन कुमार के निर्देश पर नशाखुरानी गिरोह को पकड़ने के लिए बनाए गए टीम फ्लाइंग टीम ने आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ रांची पोस्ट के अधिकारी व कर्मचारियों को साथ लेकर रांची रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर गस्त व चेकिंग कर रहे थे, इसी क्रम में शाम करीब 08:00 बजे आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक रविशंकर द्वारा सूचित किया गया की वहा तीन व्यक्तियो के नशाखुरानी गिरोह के सदस्य होने पर सन्देह है।
तत्काल सभी लोग मौके पर पहुंचे तथा उन तीनों से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना नाम व पता क्रमशः कलीमुद्दीन, उम्र करीब 39 वर्ष, पिता- इब्राहिम पता- मालदा, पश्चिम बंगाल, बहारुल, उम्र 44 वर्ष, पिता- अकरामुल, पता- मालदा, पश्चिम बंगाल तथा शमीम अख्तर, उम्र 31 वर्ष, पिता- मकबूल हुसैन, पता- मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में बताया। इसके बाद दिनांक 11 नवंबर, 16 तथा 17 दिसंबर 2023 के सीसीटीवी फुटेज का पुनरावलोकन करने उपरांत इस इस नतीजे पर पहुंचे कि उपरोक्त दिनांक को जो नशाखुरानी की घटना घटित हुई है उस घटना को उन तीनों व्यक्तियों के द्वारा ही अंजाम दिया गया है।
पश्चात मौके पर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों की जमातलाशी ली गई जिसमें उन तीनों के पास से तीन पुड़ियों में विभक्त हल्का गुलाबी रंग का टैबलेट व चार पैकेट क्रीम बिस्कुट, कुछ पुराने कपड़े व पैसे बरामद हुई। पश्चात मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जपती सूची बनाकर उपरोक्त सभी सामानों को जप्त किया गया । इसके बाद तमाम औपचारिकता पूरी कर उक्त तीनों आरोपियों को राजकीय रेल थाना रांची में अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।