L19/Ranchi : ट्रैफिक पुलिस तथा चेम्बर पदाधिकारिओं के निर्णय के अनुसार अपर बाजार की रूट पर एक बार फिर वन वे परिचालन कर दी जाएगी। आए दिन इस रूट में गाड़ियों की कतार भारी रहती हैं। शायद ही पूरे साल का कोई दिन हो जो यह रूट जाममुक्त हो। इस जाम के कारण आम जनता, स्कूली बच्चों को पैदल चलने मे भी काफी कष्ट होता है। वैसे तो यह इलाका 10 मिनट मे एक छोर से दूसरे छोर आराम से आ जा सकते हैं, लेकिन जब जाम लगा हो तो इसी रूट में कई घंटे बीत जाते है, 1 मीटर कि दूरी तय करने में। इसी समस्या का समाधान करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और चेम्बर के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि जल्द ही इस रूट को वन वे परिचालन में तब्दील कर दिया जाएगा।
इन तय रूटों से होते हुए आ – जा सकेंगे लोग
अक्सर जाम लगने वाले जगहों का निरक्षण कर लिया गया है। पार्किंग जगहों को दुरुस्त करने के बाद 3 से 4 दिनों में इन स्थानों पर वन वे परिचालन की सुरुआत कर दिया जाएगा। चौक -चौराहों पर महिला बटालियन तैनात किए जाएंगे, ताकि जाम न लगे। अपर बाजार में सीधे गाड़ियों को ले जाने की मनाही होगी। जबकि मेन रोड, पुस्तक पथ, गांधी चौक, ग्वाला टोली से रातू रोड किशोरी यादव चौक जा सकेंगे तथा रातू रोड से आने वाले वाहन नाग बाबा खटाल,महवीर चौक, श्रद्धानन्द चौक से होते हुए सीधे रांची विवि के पास निकलेंगे। ये जानकारियाँ एसपी हारिस सिंह जंमा ने दिया।