L19 Ranchi : एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की फैक्टरी के अंदर एक रोबोट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमला कर दिया था। इसका खुलासा दो साल बाद हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला के एक कर्मचारी पर रोबोट ने हमला किया और उसका खून निकाल दिया। टेस्ला के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ यह दुर्घटना घटी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा 2021 में हुआ, लेकिन इसकी जानकारी अभी सामने आयी है। कंपनी के ऑस्टिन स्थित फैक्टरी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहा था। इस बीच खराब हो चुके एक रोबोट ने उस पर हमला बोल दिया। घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने इमरजेंसी स्टॉप का बटन दबा दिया और इससे उसकी जान बच पाई। हमले में पीड़ित कर्मचारी के बाएं हाथ पर घाव हो गया।
जिस समय इंजीनियर पर रोबोट ने हमला किया, उस समय वह इंजीनियर रोबोट को कंट्रोल करने वाले सॉफ्टवेयर की प्रोग्रामिंग कर रहा था। उसने एल्युमिनियम की शीट काटने वाले दो रोबोट को डिसेबल कर लिया था, ताकि वह उन्हें ठीक का काम पर लगा सके। गलती से तीसरा रोबोट डिसेबल नहीं हो पाया। इंजीनियर पर रोबोट हमला बोल दिया और उसे जमीन पर पटक दिया। घटना के बाद उसके हाथों और पीठ को जकड़ लिया. इसके बाद उसका खून बहने लगा। यह देखकर वहां मौजूद एक कर्मचारी ने इमरजेंसी स्टॉप बटन दबा दिया. इसके बाद ही इंजीनियर रोबोट की पकड़ से छूट पाया। घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि रोबोट की पकड़ से बच कर निकलने के बाद जब वह इंजीनियर बाहर की ओर भागा, तो खून की धारा बन गई थी।
इस घटना की रिपोर्ट ट्रेविस काउंटी के अधिकारियों और स्वास्थ्य एजेंसियों को दी गई। इस रिपोर्ट की एक कॉपी बाहर आ गई है। इंजीनियर के शरीर पर किसी चीज से कटने के घाव थे। टेस्ला ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस घटना के बारे में जानकारी ऐसे समय में आयी है, जब हाल के दिनों ने रोबोट से होने वाले जोखिम बढ़े हैं। कई कंपनियों में रोबोट से होने वाली चोट और शतरंज के एक खिलाड़ी की उंगली तोड़ने वाले रोबोट के मामले इसी साल सामने आये हैं।