L19/Ranchi : रांची में एक साथ कई महत्वपूर्ण सड़क और फोरलेन परियोजनाओं की तैयारी की जा रही है। उन सड़कों के बनने से रांची इनर रोड का कांसेप्ट भी कुछ हद तक पूरा हो जायेगा। पथ निर्माण कार्यालय ने इन सड़कों के निर्माण की अनुमति दी है। कुछ रोड का DPR तैयार किया जा रहा है और कुछ सड़क के निर्माण के लिए टेँडर भी जारी कर दिया गया है।
जल्द ही सड़कों का निर्माण होगा शुरू
नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से रामपुर रिंग रोड तक फोरलेन रोड बनेगा। जिसमें लगभग 65 करोड़ की लागत होगा। विभाग की अनुमति के बाद इसके निर्माण के लिए टेंडर भी जारी किया गया है । 8.60 किमी लंबे इस रोड में एक ब्रिज भी बनेगा। इसी वर्ष इनका निर्माण पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बुटी मोड़-कांटोटोली चौक होते हुए नामकुम तक बन रहे फोरलेन सड़क से सीधा कनेक्ट होगा। ऐसे में नामकुम रामपुर रिंग रोड तक पूरी सड़क फोरलेन हो बन जायेगा । रांची बाइपास भी विकास के समीप से बन रहा है। विकास से यह रोड टाटिसिलवे होते हुए नामुकम-रामपुर रिंग रोड तक जुड़ेगा। यह बाइपास एनएच 33 का हिस्सा पर रिंग रोड की पूरी गोलाई को पूर्ण करेगा। वहीं, रांची शहर कांटाटोली चौक से नामकुम के दुर्गासोरेन चौक से रामपुर तक की वर्तमान सड़क भी फोरलेन हो बनाया जायगा। उसके अलावा बरियातू के बड़गाई से चिंरौदी तक भी एक अलग से रोड निर्माण की अनुमति दी जा चुकी है। डरा से कांके रोड को जोड़ने वाली रोड का भी निर्माण जल्द किया जायेगा । बेहतर और सुगम मार्ग मिल जायेगा
इन स्थानों पर बनेगा फोरलेन
रातू रोड के पंडरा से कांके रोड को जोड़ने वाली सड़क को भी फोरलेन किया जायेगा। पथ निर्माण विभाग ने इसकी भी स्वीकृति दिया गया है। यह रोड 253 करोड़ रुपये का लागत होगा। जो पंडरा से सीधा कांके रोड होली डे होम को समीप जुड़ेगा। ऐसे में रातू रोड से पिस्का मोड़ से आगे रहने वाले लोगों को कांके रोड जाने का बेहतर और सुगम मार्ग मिल जायेगा।
डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक भी बनेगी फारेलन रोड डीएवी पुदांग से डीएवी हेहल तक करीब 2.65 किमी रोड को फोरलेन किया जायेगा। आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल से फाइरिंग रेंज तक भी 2.5 किमी रोड व झिरगा टोली से चिंरौँदी तक भी एक अलग सड़क बनायी जायेगी।
बरलंगा से गोला-मुरी रोड निर्माण के लिए भी डीपीआर तैयार किया जा रहा है। यह रोड भी रांची से जुड़ेगा। इसे फोरलेन बनाना है। इसके अलावा रांची रेलवे स्टेशन से रांची एयरपोर्ट तक भी अलग से ग्रीनफील्ड रोड बनाया जायेगा। कृष्णापुर के पास एक लेग ब्रिज भी बनाया जायेगा। करीब 4.5 किमी लंबे इसे ब्रिज निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कराने की तैयारी की जा रही है।