L19/RAnchi : चारा घोटाले मामले मे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। CBI ने उनकी जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिसे मंजूर कर लिया गया है। बता दे की सुप्रीम कोर्ट में 25 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई होगी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी याचिका में झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग की है। अगर सुप्रीम कोर्ट CBI के पक्ष में फैसला सुनाता है तो आने वाले दिनों में लालू को फिर जेल के सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है।
बता दे की पिछले साल झारखंड हाईकोर्ट ने RJD सुप्रीमो को जमानत मिली थी। 30 अप्रैल 2022 को उन्हें जेल से रिहा किया गया था। चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में वे करीब तीन साल जेल में रहे। CBI ने इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।