L19/Ranchi : आगामी 31 अक्टूबर को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स में डायलिसिस यूनिट, लाइब्रेरी और अपरेफरल कुपोषण उपचार केंद्र का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के लिये पीपीपी मोड को चुना गया है। इसके अलावा, येलो फीवर वैक्सीनेशन सेंटर, ट्रामा एवं रेडियोलॉजी सेंटर के बाहर मरीजों और उनके परिजनों के लिए बने विश्राम केंद्र का भी उद्घाटन किया जायेगा।
मरीज कितने में करा सकेंगे डायलिसिस ?
रिम्स में डायलिसिस यूनिट का संचालन 17 अक्तूबर से ही हो रहा है। हालांकि अब ओपीडी के तहत मरीजों का डायलिसिस किया जाएगा। इस संबंध में रिम्स के डायरेक्टर डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि 25 बेड की इस व्यवस्था के अलावा पहले से संचालित 10 बेड पुरानी डायलिसिस यूनिट चलती रहेगी। यहां कार्डधारी, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। समान्य मरीजों की डायलिसिस 1341 रुपए में की जाएगी।
वहीं, एकेडमिक के चारों ब्लॉक में लाइब्रेरी बनाई गई है। इसका भी 31 अक्तूबर को औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। रिम्स के 501 छात्र एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। इस लाइब्रेरी में 92278 किताबों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 81 कंप्यूटर भी इंटरनेट के साथ लगाए जा रहे हैं, जिसमें ई-स्टडी मैटेरियल से वे पढ़ाई कर सकेंगे।
येलो फीवर टीका सेंटर का भी होगा उद्घाटन
रिम्स में येलो फीवर वैक्सिनेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया जाएगा। उद्धाटन से पहले ट्रायल के तौर पर अब तक 12 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। देश और विदेशों का दौरा करने वाले यात्रियों को येलो फीवर वैक्सिनेशन लेना अनिवार्य होता है, इससे लोगों को लाभ होगा। निदेशक ने जानकारी दी है कि यूरोलॉजी में 16 और नेफ्रोलॉजी में 6 बेड बढ़ाए गए हैं। साथ ही नीकू और पीकू में भी बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है।