L19/Simdega : सिमडेगा जिले के विधि व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और माइनिंग को लेकर उपायुक्त आर राॅनीटा और पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान पिछले महीने हुए सड़क दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी। बैठक में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने समेत परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर चर्चा की गयी।
इस बीच उपायुक्त ने गुड सेमेरिटन योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं में मदद करने वाले लोगों को मुहैया लाभ के बारे में जानकारी हासिल की। इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 11 लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है। इस बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, राष्ट्रीय उच्च के अभियंता, आरसीडी विभाग पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।