L19 DESK : महाराष्ट्र चांदवड़ में भारतीय एकता कमेटी के तत्वावधान में एक मदरसा में जरूरतमंद बच्चों को पठन पाठन सामग्री और मंच चॉकलेट आदि वितरण किया गया। भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने और मस्जिद के इमाम साहब ने अपने हाथों से जरूरतमंद बच्चों को पठन-पाठन सामग्री आदि वितरण किया। इस अवसर पर गुलाम मुस्तफा ने कहा कि भारत में कहीं भी जरूरतमंद लोग या पढ़ने लिखने वाले बच्चे हो तो उसे जहां तक भी हो हर संभव सभी को मदद करनी चाहिए ।
आप कहीं भी रहे नेक काम शुभ कार्य करते रहिए मस्जिद के इमाम साहब ने भारतीय एकता कमेटी के इस नेक काम शुभ कार्य से बहुत खुश हुए और बहुत दुआएं दी पठन-पाठन सामग्री और मंच चॉकलेट मिलने पर बच्चे बहुत खुश हुए। भारतीय एकता कमेटी का नेक काम शुभ कार्य हमेशा चलता है और चलता ही रहेगा । अभी गुलाम मुस्तफा महाराष्ट्र में कुछ जरूरी काम से आए हुए है जल्द ही वापस रांची आएंगे।