राँची: कांके प्रखंड के पूसू गांव में बीती शाम एक दुर्लभ प्रजाति का सांप एल्बिनो धामण सांप पाया गया. सर्प मित्र उमा कुमार एवं शुभम कुमार सर्प द्वारा रेस्क्यू किया गया इस सांप की लंबाई करीब 4 फिट बताई जा रही है यह धामण सांप है जिसे अंग्रेजी में रैट स्नेक भी बोलते हैं यह दुर्लभ इसलिए है क्योंकि इसका पूरा शरीर सफेद आखें एवं जीभ लाल है, एलबिनो सांपों में अल्बीनिज्म एक अनुवांशिक गुण होता है इनमें मेलनिन, प्राकृतिक रंग पिगमेंट की कमी होती है जिसके कारण इनका यह रंग अन्य सांपों से अलग होता है यह स्वभाव में शर्मीले और संवेदनशील होते हैं। पूरे भारत में इस प्रजाती यह सांप दूसरी बार मिला है।