L19/Sahibganj : जिला के नये पुलिस कप्तान नौशाद आलम अंसारी इन दिनों साहिबगंज में अपने कार्यशैली से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इतने कम दिनों में अपराध की दुनिया में अपनी प्रशासनिक नकेल को मजबूती देने वाले नये एसपी साहब साहिबगंज आने से पहले राँची जिला के ग्रामीण एसपी थे। एसपी साहब के कार्य कुशलता ने अपराध जगत को चेता दिया है, कि जिला में या तो अपराध खत्म कर दो या फिर जिला बदर हो जाओ। मामला यह है कि शनिवार के देर शाम बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत जिरवाबाड़ी ओपी के साहिबगंज कारावास के पीछे एक युवक को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था। युवक बुरी तरह घायल हो गया, फिर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी चिरंजित प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और तहकीकात में जुट गए। घटना की सूचना एसपी नौशाद आलम अंसारी को मिलने के बाद तुरंत संज्ञान में लेते हुए, जिरवाबाड़ी थाना का दौरा किया और मामले की जाँच और कारवाई के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया। कारवाई इतनी तेज हो रही थी मानो जिला में पहली बार पुलिस इतनी सख्ती से अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही हो। गोलीबारी होने के बाद आरोपी अपराधी मिथुन पासवान को गिरफ़्तार कर लिया गया, और दूसरे अपराधियों के गिरफ्तारी का निर्देश जारी कर दिया गया।
इसके लिए बकायदा एसपी साहब ने कारवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को ईनाम देने का घोषणा कर दिया। इतनी जल्दी पुलिसिया कारवाई होता देख जिलेवासियों को कई वर्षों के बाद राहत लेने का मौका मिला है, क्योंकि साहिबगंज जिला में पिछले कई वर्षों से आम नागरिक अपराध और अपराधियों से त्रस्त थे, क्योंकि उनका सुध लेने वाला कोई नहीं था। अब जब से साहिबगंज जिला के नये एसपी साहब आये हैं तब से लोगों के बीच फिर एक उम्मीद जगी है।
पत्रकार- सूरज सुधानंद