L19 DESK : जमीन कारोबारी चितरंजन कुमार को रांची पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है। कांके अंचल में कारोबारी अवधेश यादव पर गोली चलवाने का मुख्य सूत्रधार चितरंजन कुमार है। हिनू के शुक्ला कालोनी के रहनेवाले चितरंजन को रांची पुलिस ने बेऊर जेल से लाकर शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्रस्तुत किया था। कांके थाना में जमीन कारोबारी अवधेश यादव पर दिनदहाड़े गोली चलवाने के आरोपी चितरंजन कुमार को रांची पुलिस पूछताछ करेगी।
कांके पुलिस ने रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में चितरंजन, पंकज और हर्ष समेत पांच आरोपियों को चार दिनों (96 घंटे) की रिमांड देने की अनुमति मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने 3 दिनों की रिमांड की ही मंजूरी दी। चितरंजन अवधेश यादव के ऊपर हमला करवाने के मामले में प्रमुख आरोपी है. उसे शुक्रवार 29 सितंबर को पटना स्थित बेऊर जेल से रांची लाया गया । पिछले दिनों कांके थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक चौक के पास जमीन कारोबारी अवधेश यादव को दो अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारी थी। जिसके बाद घायल अवधेश के भाई के बयान पर चितरंजन और कृष्णा नायक समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। फिलहाल अवधेश एक निजी अस्पताल में इलाजरत है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।