L19 DESK : रांची के पंडरा रवि स्टील में जूता दुकानदार भूपल साहू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लु को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सरोवर नगर डैम से गिरफ्तार करने के बाद हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है.
रांची एसएसपी ने बताई हत्या की वजह
वहीं, भूपल साहू हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए रांची एसएसपी ने हत्या के पीछे की वजह भी बताई है. रांची एसएसपी ने बताया कि हत्या खुन्नस और आक्रोश के चलते की गई थी. SSP ने मीडिया को बताया कि बीते 27 मार्च की देर शाम करीब साढ़े सात बजे जूता दुकानदार का दुकान में ही गला रेत डाला था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.