L19 DESK : जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में आरोपी राजस्व उपनिरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद पर नए सिरे से रांची पुलिस ने केस दर्ज किया है। 13 अप्रैल को ईडी की टीम ने जब भानू प्रताप के निजी आवास पर छापेमारी की थी, तब भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बड़गाईं सीओ मनोज कुमार के बयान पर भानू प्रताप प्रसाद के खिलाफ केस संख्या 272/23 दर्ज किया गया है।
बड़गाईं सीओ मनोज कुमार ने सदर पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि ईडी की छापेमारी के आलोक में रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने 26 मई को एक पत्र भेजकर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई कर प्रतिवेदन देकर विभाग को अवगत कराने की मांग की थी। ईडी ने जब भानू प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की, तब तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक के आवास से बड़गाईं का 17 पंजी-2 पाया गया था।
यह पंजी-2 अवैध तरीके से भानू के आवास पर रखा गया था, एफआईआर में जिक्र है कि नियमत पंजी-2 को कार्यालय में होना चाहिए था। एफआईआर में जिक्र है कि पंजी-2 पूरी तरह टेंपर्ड है। वहीं एफआईआर के मुताबिक, भानू के आवास से 11 ट्रंक डीड पाए गए थे, ये सारे डीड भी कार्यालय के थे। मनोज कुमार ने इस मामले में सदर पुलिस को दिए आवेदन में संगत धाराओं के तहत केस दर्ज करने का आग्रह किया था। सदर थाने में दर्ज केस में भानू प्रताप प्रसाद के खिलाफ धारा 465, 467, 466, 469, 420, 379, 474 आईपीसी के तहत आरोपी बनाया गया है।
केस का अनुसंधान एसआई संजय कुमार करेंगे। रांची के सेना व बड़गाई में जमीन घोटाले में ईडी जून के दूसरे सप्ताह तक चार्जशीट दायर करेगी। ईडी की चार्जशीट में जमीन के कागजातों में हेरफेर के आरोपी अफसर अली, इम्तियाज, तलहा खान, भानू प्रतात प्रसाद समेत सभी सात आरोपियों के नाम होंगे, जिन्हें ईडी ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इसी केस में ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन पर भी चार्जशीट दायर करेगी।