L19 DESK : 29 जुलाई को राजधानी रांची में मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अभी से ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसमें जिला बल, जैप, रैफ, सैफ, आइआरबी आदि शामिल है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा से पूरे जुलूस की निगरानी की जाएगी। जुलूस की मॉनेट्रिंग कंट्रोल रूम से होगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में भी जवानों की तैनाती रहेगी।
एसएसपी ने सभी कैमरों को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया है। एसएसपी किशोर कौशल ने हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, चुटिया, डोरंडा, लालपुर, बरियातू समेत अन्य थाना के थानेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन इलाके में गश्त लगाएं। जिन इलाकों में जुलूस निकाला जा रहा है, वहां हर रोज जायजा लें। अखाड़ाधारियों से लाइसेंस लेकर उसका सत्यापन किया करें। बिना लाइसेंस वाले अखाड़ा को किसी भी हाल में नहीं निकलने दिया जाए। एसएसपी ने थानेदारों को माहौल खराब करने वालों को तुरंत हिरासत में लेने का निर्देश दिया है।
फ्लाइओवर का निर्माण होने की वजह से ओवरब्रिज की सड़कें खराब और संक्रिर्ण हो गयी है। उन्होंने डोरंडा के लोगों से अपील की है कि वे इस साल जुलूस लेकर मेन रोड पर नहीं आएं। इससे उन्हें आने और जाने में परेशानी होगी। इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा। मुहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गई है। मुहर्रम पर बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। ताकि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जा सके।