L19/Ranchi : रांची में अचानक आवारा कुत्तों की संख्या में बढ़ती जा रही है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में स्ट्रीट डॉग्स का झुंड दिख जाता है । शाम होते ही आवारा कुत्ते लोगों को परेशान करना शुरू कर देते हैं । ये ही नहीं इन आवारा कुत्ताों का झुंड लोगों पर हमला कर अपना शिकार भी बना रहें है । इसी कारण से शहर के लोग परेशान है । लोगों को इस समस्या से छुटकार दिलाने के लिए रांची नगर निगम एजेंसी की तलाश कर रही है । जो न केवल कुत्तों की आबादी कंट्रोल करने के साथ ही उनका वैक्सीनेशन भी करेगी ।
चुटिया में है निगम का सेंटर
शहर की सड़कों पर लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाकर लोगों को देने के लिए नगर निगम चुटिया में सेंटर खोल रखा है । जहां पर शहर से लाए गए कुत्तों को स्टरलाइज किया जाता है । जिससे कि एनीमल बर्थ कंट्रोल किया जा सके । इसके साथ ही उन्हें एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया जाता है ताकी अगर ये लावारिस कुत्ते किसी को काट ले तो उन्हें कोई इंफेक्शन न हो । बता दे की होप एन एनीमल ट्रस्ट एजेंसी कर पिछले कई सालों से ये काम कर रही है ।
डॉग बाइट के 200 मामले हर रोज आते है
लावारिस कुत्तों के कारण हर रोज दुर्घटनाएं होती हैं । कुत्तों के काटने के मामले भी बढ़ रहें है । इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सदर हॉस्पिटल में डॉग बाइट का इंजेक्श लगवाने के लिए औसतन 200 लोग प्रतेक दिन पहुंचते है । कभी कभी यह आंकड़ा तीन सौ के पार चला जाता है।
ऐसे में नगर निगम लावारिस कुत्तों के बर्थ कंट्रोल से लेकर वैक्सीनेशन को लेकर भी गंभीर है । वहीं कुतों के लिए एक और सेंटर खोलने की तैयारी है । जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कुत्तों को शेल्टर होम में रखा जा सके । इन कुत्तों को प्रापर वैक्सीनेशन के बाद वापस उसी इलाके में छोड़ दिया जाता है जहां से पकड़े जाते है।