L19 DESK : धुर्वा के आनि गांव (रांची) में बन रहे लाइट आवास प्रोजेक्ट के आवंटन के मामले में रांची नगर निगम ने 14 लाभुकों का आवंटन रद्द कर दिया है। चयनित कई लाभुकों ने प्रावधान के मुताबिक एक भी किश्त की राशि जमा नहीं की है। निगम के सहायक प्रशासक की ओर से इस संबंध में सूचना जारी किया गया है। सुचना में यह कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट में कुल 1008 आवासों का आवंटन किया गया। इसमें आवंटित लाभुक द्वारा योजना की गाइडलाइन कंडिका-13.1 के अनुसार किसी भी किश्त की राशि जमा नहीं की गयी है। ऐसे में कई चयनित लाभुकों को आवंटित आवास का आवंटन रद्द किया जाता है।
इस लिस्ट में अंकित लाभुकों को यदि किसी भी प्रकार की आपत्ति या शिकायत हो तो वे 22 जुलाई तक इस संबंध में पीएमएवाई कोषांग (प्रधानमंत्री आवास योजना) में संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद किसी तरह का मौका उन्हें नहीं दिया जायेगा. 14 लाभुकों में रेणु देवी सिंघानिया, जीतेंद्र कुमार, सचिव कुमार, सोनी कुमारी, मुन्ना महली, रूबी देवी, सुप्रिया देवी, जशो देवी, राम बरन सिंह, दीपक तिवारी, बीना देवी, शशिकांत दास, संतोष दीक्षित और अमरेश कुमार के नाम शामिल हैं।