L19 DESK : सड़क दुर्घटना में घायल हुई राज्यसभा सांसद महुआ माजी से रांची विधायक सीपी सिंह और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने मुलाकात की. सीपी सिंह ने विधानसभा चुनाव की अपनी धुर प्रतिद्वंदी महुआ माजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि महाकुंभ से लौटते समय आज प्रातः माननीया राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी जी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गईं. यह दुर्घटना लातेहार के होटवाग, एनएच-75 के पास हुई, जहां उनकी गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में उनके बेटे, बहू और ड्राइवर घायल हो गए. आज रांची के ऑर्किड अस्पताल जाकर महुआ माजी जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अभी बेहतर है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
वहीं, बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने पोस्ट करते हुए लिखा, महाकुंभ प्रयागराज से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हुई राज्यसभा सांसद महुआ माजी का रांची के आर्किड अस्पताल में उपचार चल रहा है. आज अस्पताल जाकर मुलाकात की, और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जल्द स्वस्थ होकर पुनः अपने कार्यों में सक्रिय हों.