L19/DESK : जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है नेताओं द्वारा दल बदल भी लगातार जारी है। बीते दिनों झामुमो की कद्दावर नेता और शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर राज्य की राजनितिक पारा बढ़ायी। इसी कड़ी में राज्य से एक और बड़े नेता की दल बदल होने जा रही है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं रांची लोकसभा सीट से पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कोंग्रेस पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामटहल चौधरी लगातार कोंग्रेस के बड़े आलाकमान से संपर्क बनांये हुए हैं जहाँ लगभग बात पूरी हो चुकी है।
ज्ञात हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रामटहल चौधरी का टिकट काटकर वर्तमान सांसद संजय सेठ को उम्मीदवार बनया था जहाँ संजय सेठ ने जीत दर्ज की थी। हांलांकि पार्टी द्वारा दरकिनार करने को लेकर रामटहल ने बगावत किया था और पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था, जहाँ जनता ने सिरे से नकार दिया था. इस बीच उन्होंने खुद की एक पार्टी भी बनायी थी।अब जब फिर से लोकसभा चुनाव नजदीक हैं रामटहल चौधरी ने फिर से रांची की राजनितिक गर्मी को बाधा डी है।
अब देखना हैं कि क्या रांची सीट के डील के साथ कोंग्रेस में शामिल हो रहे हैं या फिर पार्टी के लिए,लेकिन राजनीत के गलियारों से खबर आ रही है कि रामटहल चौधरी को रांची सीट से कोंग्रेस उम्मीदवार बना सकती है।हालाँकि यहाँ भी समीकरण बिगड़ती नजर आ रही हैं क्यूंकि पूर्व सांसद शुबोध कान्त सहाय पहले से अपनी उम्मीदवारी को लेकर बैठे हुए हैं।