L19 : रामगढ़ उपचुनाव मे आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने 40 हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है. 11 राउंड तक चली गिनती में उन्होंने शुरू से अपनी बढ़त बना कर रखी थी. सुनीता चौधरी ने काँग्रेस प्रत्यासी बजरंग महतो को सीधे मुकाबले में पराजित किया.
रामगढ़ कालेज में वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है. समाचार लिखे जाने तक जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की तरफ से जीत का प्रमाण पत्र और निर्वाचन की औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है.
सूत्रों के अनुसार आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने दूसरी बार अपना भाग्य आजमाया था और अपनी जीत हासिल की. सूत्रों के अनुसार आजसू उम्मीदवार को 1.26 लाख से अधिक वोट मिले, जबकि बजरंग महतो को 80 हजार से अधिक मत मिले.
उप चुनाव में झारखंड पार्टी उमीदवार संतोष महतो ,युगन कुमार नवोदया जनतांत्रिक पार्टी से, अजित कुमार ,कामदेव महतो, तुलेश्वर कुमार पासवान, धन्जय कुमार पुतुष, पांडव कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो , फारूक अंसारी, मनोज कुमार बेदिया , महिपाल महतो , रंजीत महतो, रामावतार महतो , शहदेव महतो और सुलेन्द्र महतो को कुल मतदान का 10 फीसदी वोट भी नहीं मिला.