L19 DESK : राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी का रोड एक्सीडेंट हो गया है, गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दुर्घटना आज 26 फरवरी की सुबह तकरीबन 4 बजे की है, महाकुंभ से लौटते वक्त लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास खड़ी ट्रक में उनकी कार ने टक्कर मार दी. उनकी गाड़ी के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.
इस एक्सीडेंट में 65 वर्षीय महुआ माजी, उनके 42 वर्षीय बेटे सोमबीत माजी, 36 वर्षीय बहू कृति श्रीवास्तव और कार ड्राइवर भूपेंद्र बासकी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को लातेहार के सदर अस्पताल लाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बाएं हाथ की कलाई में चोट लगने के कारण वह फ्रेक्चर हो गया है.