L19 DESK : LRDC राजकिशोर प्रसाद हजारीबाग सदर के नये एसडीओ नियुक्त हुए हैं. उन्होंने यह पदभार स्वतः ग्रहण किया है. इससे पूर्व सदर के एसडीओ अशोक कुमार थे, जिनके ऊपर अपनी पत्नी अनीता कुमारी को जलाकर मार डालने का आरोप है.
वहीं, हजारीबाग में यह पहली बार है, जब किसी ने स्वतः एसडीओ का पदभार लिया हो. हजारीबाग के वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद राजकिशोर प्रसाद ने नियम 202 के तहत एसडीओ का पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही राजकिशोर प्रसाद ने पूर्व एसडीओ अशोक कुमार से उनके बॉडीगार्ड्स और सरकारी गाड़ी वापस ले लिए हैं.
बता दें कि पूर्व एसडीओ अशोक कुमार का 30 दिसंबर को झारखंड सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग में तबादला कर दिया गया है. हालांकि, इतने संगीन आरोपों के बावजूद अशोक कुमार की गिरफ्तारी के बजाय तबादला किए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.