L19/Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की तरफ से डीएसपी राजेंद्र दुबे के आवास तथा अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गयी। ईडी की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, साहेबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव समेत अन्य के यहां हुई छापेमारी का हिस्सा है।
बताया जाता है कि 1994 बैच के दारोगा राजेंद्र दुबे को समय से पहले झारखंड सरकार ने प्रोन्नति देते हुए पुलिस उपाधीक्षक बना दिया था। इनकी सभी सरकारों में पैठ रही है। इतना ही नहीं, पैसों के लेन-देन और अन्य मामले में भी इन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। जानकारों का कहना है कि राजेंद्र दुबे के यहां से ईडी को भारी मात्रा में कैश मिल सकती है। इनका नाम एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले तथा अनय मामले में सामने आया था।
ये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार पिंटू, सीएम के विधायक प्रतिनिधि रहे पंकज मिश्रा, साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव के साथ मधुर संबंध रहे हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर वे इडी के टार्गेट में हैं। हजारीबाग के इचाक में इनका आलीशान मकान है। रांची के एक पौश कालोनी में भी इनका ठिकाना है। पैरवी और पैरोकार मामले में इनका काफी नाम रहा है।