L19 DESK : हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और उत्तराखंड में बारिश के वजह से अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिये हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में हुई भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि वहां भी अगले 4 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का समर हिल वाला क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में है। कालका टू शिमला जाने वाली रेलवे ट्रैक बूरी तरह प्रभावित हो गयी है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण दोनों राज्यों में अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है।
वहीं, प्रशासन द्वारा शिमला के समर हिल वाला इलाका प्रभावित होने के बाद वहां राहत और बचाव अभियान चल रहा है। एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होमगार्ड के जवान लगातार बचाव के काम में जुटे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलाके में अब तक कुल 21 शव बरामद किये जा चुके हैं। फिलहाल खोज अब भी जारी है। रिपोर्ट्स बताते हैं कि कृष्णानगर इलाके में लैंडस्लाइड के बाद कम से कम 8 घर ढह गये और एक बूचड़खाना मलबे में दब गया। जिला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शिव मंदिर स्थल पर अब भी 10 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। गौरतलब है, सावन के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचे थे। इसलिये वहां लैंडस्लाइड होने से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए।