L19 DESK : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में IED विस्फोट में झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी शहीद हो गए हैं. उनका पार्थिव शरीर अब से थोड़े देर बाद रांची पहुंचेगा, जहां से उनके शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हजारीबाग ले जाया जाएगा. वहीं, भारत के वीर सपूत और झारखंड के लाल के शहीद होने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी दुख व्यक्त किया है.
रघुवर दास ने ट्वीट कर जताया दुख
रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा “जम्मू कश्मीर के अखनूर में IED विस्फोट में झारखंड के लाल कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी के वीरगति को प्राप्त होने की दुखद सूचना मिली. उनकी शहादत को नमन करता हूं. मां भारती की सेवा करते हुए उन्होंने जो बलिदान दिया है, पूरा राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा. गुरु नानक देव जी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.”
जम्मू कश्मीर के अखनूर में IED विस्फोट में झारखंड के लाल कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी के वीरगति को प्राप्त होने की दुखद सूचना मिली।
उनकी शहादत को नमन करता हूं। माँ भारती की सेवा करते हुए उन्होंने जो बलिदान दिया है, पूरा राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। गुरु नानक देव जी दिवंगत आत्मा… pic.twitter.com/lY0mxgems7
— Raghubar Das (@dasraghubar) February 12, 2025