
L19 DESK : गुजरात हाईकोर्ट ने कोंग्रेस के नेता राहुल गाँधी को मोदी सरनेम को लेकर मानहानि मामले में बड़ा झटका दिया हैं। कोर्ट ने सजा पर रोक की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका खारिज कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने इस मामले पर प्रक्रिया देते हुए कहा कि ”मोदी” उपनाम के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली देने के मामले में राहुल गांधी को हाईकोर्ट ने भी आइना दिखाया है। राहुल गांधी जानबूझ ऐसी टिप्पणियां करते हैं, जिसके बहाने वे पूरे समुदाय को निशाना बनाते हैं। OBC समाज से माफी मांगना तो दूर वंशवाद की मानसिकता से ग्रस्त राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता अभी भी उस बयान को सही ठहराने में लगे हुए हैं। आज के कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर ओबीसी समाज के साथ न्याय किया है।
