खेवट-2 और खासमहाल की जमीन पर बने कई बड़े अपार्टमेंट, मामला इडी तक पहुंचा
L19/DESK : राजधानी में सर्कुलर रोड काफी फेमस है। यहां पर कई बहुमंजिली इमारतें हैं, जो लोगों को आकर्षित करता है। यहां पर न्यूक्लियस मॉल समेत कई अपार्टमेंट और टावर हैं, जिनकी बंदोबस्ती पर अब सवाल उठने लगे हैं। खेवट-2 की जमीन जिसके मालिकाना हक को लेकर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, और कुछ ऐसी जमीन जिनका प्लाट संख्या 26 है और खासमहाल भूमि है, की धड़ल्ले से खरीद-बिक्री जमीन बिचौलियों ने की है। अब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय तक पहुंच चुका है। आनेवाले दिनों में खासमहाल की भूमि पर बने अपार्टमेंट की जांच इडी शुरू कर देगी, जिसमें कई सफेशपोश बिल्डर और अधिकारियों के फंसने की संभावना जतायी जा रही है।
80 के दशक में भी रांची में करीब एक हजार लोगों को जीविकोपार्जन के लिए खास महाल की जमीन लीज पर दी गयी थी,लीज की अनिवार्य शर्त के मुताबिक, जमीन का हस्तांतरण किसी भी हाल में नहीं किया जा सकता है। जमीन दलालों की मिलिभगत से तत्कालीन सब रजिस्ट्रार ने खास महाल भूमि और खेवट-2 की भूमि की रजिस्ट्री कर दी। राजधानी के कांटाटोली के कोनका मौजा में खाता नंबर 878, एमएस प्लॉट नंबर 1027, थाना नंबर 198 की 572 कड़ी जमीन खासमहाल के रूप में चिह्नित है। सूत्रों का कहना है कि वर्ष 1941 में अंगरेज सरकार द्वारा जमीन लीज की गयी थी। बाद में 1966 में 30 वर्ष की लीज का नवीकरण भी किया गया, उसके बाद से 1996 से लीज नवीकरण नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार इसका इंतजार करने के बाद जमीन दलाल उक्त जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बेच रहे हैं। खास महाल की जमीन राज्य सरकार की प्रतिबंधित सूची में भी शामिल है।
राजधानी रांची में खास महाल जमीन के लगभग 1400 प्लॉट हैं. खास महाल भूमि की खरीद-बिक्री प्रतिबंधित है। पूर्व में खास महाल जमीन की रजिस्ट्री की जाती थी. लेकिन, राज्य सरकार ने खास महाल भूमि की सूची में दर्ज खाता और प्लॉट की जमीन से संबंधित किसी भी तरह के डीड की रजिस्ट्री नहीं करने का आदेश जारी किया। खास महाल जमीन की डिटेल लिस्ट भी रजिस्ट्री ऑफिस को भेजी गयी है
मौजा थाना प्लॉट भूमि डीड सं
कोनका 198 26 9.5 1635
कोनका 198 26 3.3 4729
कोनका 198 26 1.65 4730
कोनका 198 26 1.65 4728
कोनका 198 26 9.91 4727
कोनका 198 26 9.91 1146
कोनका 198 26 9.91 1149
कोनका 198 26 9.91 1147
कोनका 198 26 9.91 1140
कोनका 198 26 9.91 1141
मौजा थाना प्लॉट भूमि डीड सं
कोनका 198 26 11.75 1711
कोनका 198 26 11.75 1714
कोनका 198 26 11.75 1712
कोनका 198 26 11.75 1713
कोनका 198 26 11.75 1716
कोनका 198 26 3.31 1715
कोनका 198 26 3781
कोनका 198 26 4738
कोनका 198 26 4637
कोनका 198 26 7164