राँची :बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ईचागढ़ से आये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सीट शेयरिंग में ईचागढ़ सीट को ले कर विरोध कर रहे हैं ।प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्तायों का कहना है कि इस सीट पर हमेशा बीजेपी की पकड़ मजबूत रही है और यहां से राँची लोकसभा चुनाव में हमलोगों ने लीड दिया.ऐसे में हमलोगों की मांग हैं की कि पार्टी इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारे.
सूत्रों के अनुसार, BJP- AJSU गठबंधन के तहत ईचागढ़ सीट AJSU के खाते में जाने की संभावना है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी चल रहे है।